Shikhar Dhawan से ED की पूछताछ! Illegal Betting App केस में दर्ज हुआ बयान

top-news

Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ गए हैं। ईडी ने उन्हें एक कथित Illegal Betting App Case में तलब किया, जो धन शोधन (Money Laundering) और अवैध सट्टेबाजी से जुड़ा बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह धवन को एजेंसी मुख्यालय बुलाकर उनका बयान दर्ज किया गया। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने विवादित बेटिंग एप 1xBet के प्रचार-प्रसार (Promotion & Endorsement) में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई वित्तीय लाभ लिया या नहीं।


39 वर्षीय शिखर धवन का नाम इस एप से जुड़े कुछ विज्ञापनों में सामने आया है। ईडी की पूछताछ PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, उनका बयान इस अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है। इससे पहले भी इस केस में कई बड़े नामों से सवाल-जवाब हो चुके हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina से भी पूछताछ की गई थी। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य कंपनियों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भी जांच कर रही है।


सूत्रों का कहना है कि ईडी का मानना है कि इन अवैध betting apps के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी हुई है। न सिर्फ आम लोगों को चूना लगाया गया, बल्कि इन एप्स ने देश में money laundering का बड़ा रास्ता तैयार किया। पिछले महीने इसी तरह के एक अन्य ऑनलाइन बेटिंग एप Parimatch से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी हुई थी। सरकार ने संसद को बताया कि साल 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,524 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।


विशेषज्ञों का अनुमान है कि भारत का Online Betting Market 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का है और हर साल करीब 30% की दर से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में लगभग 22 करोड़ लोग किसी न किसी रूप में ऑनलाइन बेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से करीब 11 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता हैं। हालांकि शिखर धवन पर अब तक कोई ठोस आरोप साबित नहीं हुआ है, लेकिन ED की पूछताछ से साफ है कि इस मामले में जांच गहराई तक जाएगी और आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *