PAK vs SL: श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई, Islamabad Blast के बाद PCB ने किए कड़े इंतजाम

top-news

PAK vs SL: पाकिस्तान दौरे पर आई Sri Lanka Cricket Team की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। Islamabad Suicide Bombing की घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा व्यवस्था को “फूलप्रूफ” बनाने के आदेश जारी किए हैं। हाल ही में इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। PCB Chairman और Home Minister Mohsin Naqvi ने खुद श्रीलंकाई अधिकारियों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। टीम के होटल से लेकर स्टेडियम तक, हर रूट पर Pakistan Army और Paramilitary Rangers को तैनात किया गया है।


इस बीच पाकिस्तान सरकार ने Afghanistan Taliban Regime पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। दोहा में हालिया शांति वार्ता असफल होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी दौरान उत्तरी पाकिस्तान के Wana Cadet College में एक बड़ा आतंकी हमला सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में 300 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे 2018 के Peshawar School Attack जैसी त्रासदी टल गई।


2009 Lahore Attack की याद एक बार फिर ताजा हो गई है, जब श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकियों ने हमला किया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग एक दशक तक पाकिस्तान से दूर रहा। इस बार PCB कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। Mohsin Naqvi ने खुद Rawalpindi Stadium का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। श्रीलंका की टीम फिलहाल तीन ODI Matches खेलेगी और 17 से 29 नवंबर तक Zimbabwe के साथ T20 Tri-Series में हिस्सा लेगी। PCB ने स्पष्ट कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा “State’s Top Priority” है और Pakistan Cricket अब हर स्थिति में अपनी सुरक्षित मेजबानी क्षमता साबित करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *