Delhi Blast Connection: हमदर्दी के नाम पर युवाओं को आतंक की राह पर ले जा रही थी Dr. Shaheen, ATS की जांच में सनसनीखेज खुलासे
- sakshi choudhary
- 13 Nov, 2025
Delhi Blast Connection: Delhi Blast Case में गिरफ्तार Dr. Shaheen को लेकर जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वह sympathizer बनकर युवाओं को terror activities से जोड़ने का काम करती थी। वह न केवल मेडिकल छात्रों को brainwash कर रही थी, बल्कि Muslim patients से हमदर्दी दिखाकर उन्हें भी कट्टरपंथ की राह पर ले जा रही थी। शुरुआती जांच में ATS sources ने बताया कि शाहीन का संबंध Al-Qaeda in Indian Subcontinent (AQIS) मॉड्यूल से हो सकता है। इससे पहले भी डॉक्टरों की आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ाव के कई मामले सामने आ चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, Dr. Shaheen विदेश में पढ़ने वाली Muslim girls से ऑनलाइन बातचीत कर उनका mind manipulation करती थी। वह उन्हें “Jamaat-ul-Mominat” नामक संगठन से जोड़ने के लिए online guidance के बहाने संपर्क करती थी। शाहीन कई बार Jammu & Kashmir visit पर भी गई थी और उसका काम आतंकियों को logistic support उपलब्ध कराना था। ATS team Delhi और लखनऊ में उसके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जांच एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि शाहीन और Dr. Parvez का AQIS मॉड्यूल से सीधा कनेक्शन है या नहीं।
शाहीन और उसके भाई Dr. Parvez की गिरफ्तारी के बाद Takwa Colony, Lucknow में सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परवेज आमतौर पर किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। अब ATS raid और पूछताछ की खबर के बाद इलाके में हलचल मच गई है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि इलाज के बहाने लोगों का भरोसा जीतने वाले डॉक्टर आतंक की साजिश में कैसे शामिल हो गए। Delhi Blast investigation ने यह साबित किया है कि आतंकवाद का नेटवर्क अब digital platforms और academic circles तक फैल चुका है, जिसे रोकना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





