Yatharth Hospital: विशेषज्ञ Doctors ने बताए Serious Diseases के Symptoms और Prevention Tips

top-news

Yatharth Hospital: सेक्टर अल्फा वन स्थित Greater Noida Journalist Press Club में शनिवार को यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) ने एक विशेष Press Conference का आयोजन किया। इस दौरान हॉस्पिटल के विशेषज्ञ Doctors ने गंभीर बीमारियों के symptoms और उनके prevention tips पर विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को health awareness देना और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उन्हें नियंत्रित करने के उपाय बताना था।


न्यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. सुमित गोयल ने Brain Stroke के बारे में बताया कि शुरुआती लक्षणों में अचानक शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी आना, बोलने या समझने में परेशानी, तेज सिरदर्द, चक्कर आना और दृष्टि धुंधली होना शामिल है। उन्होंने कहा कि balanced diet, regular exercise, तनाव कम करना और smoking व alcohol से दूरी बनाए रखना स्ट्रोक से बचाव के सरल उपाय हैं।


बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने Congenital Heart Disease यानी जन्मजात हृदय रोग पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों में तेज धड़कन, सांस लेने में दिक्कत, थकान, दूध पीने में समस्या और बार-बार संक्रमण होना इसके लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और आधुनिक medical technology से इनका सफल इलाज संभव है। साथ ही, गर्भावस्था के दौरान मां का सही खान-पान और regular check-ups ऐसे मामलों को काफी हद तक रोक सकते हैं।


प्रेस वार्ता के दौरान हॉस्पिटल के जनसंपर्क प्रबंधक गुल मोहम्मद ने कहा कि Yatharth Hospital लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में health awareness campaigns चला रहा है। खास बात यह है कि हॉस्पिटल प्रतिदिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के एक बच्चे का संपूर्ण इलाज निःशुल्क करता है, जिससे साल भर में लगभग 365 परिवारों को लाभ मिलता है। यह पहल corporate social responsibility का बेहतरीन उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *