Greater Noida Authority: एक पौधा मां के नाम, अभियान से ग्रेनो को हरा-भरा बनाने का संकल्प

top-news

Greater Noida Authority: ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पौधरोपण के लक्ष्य की प्राप्ति और ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा बनाने के मकसद से बुधवार को बृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। ग्रेटर नोएडा में दादरी विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सेक्टर ईटा वन की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण कर इस अभियान का आगाज किया। इसके बाद केंद्रीय विहार, मिलक लच्छी के पास और ईकोटेक-3 सहित तमाम जगहों पर पौधे लगाए गए। पौधे लगाने में प्राधिकरण अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Greater Noida Authority: सीईओ एनजी रवि कुमार ने पेड़ लगाने के लक्ष्य में किया इजाफा

दरअसल, शासन की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 1.25 लाख  पौधे लगाने का लक्ष्य मिला, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस लक्ष्य में और इजाफा करते हुए 2.07 लाख कर दिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए उद्यान विभाग के साथ ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अन्य विभागों की टीम भी जुट गई। बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सेक्टर ईटा वन की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया। यहां पर प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी गुंजा, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक और Greater Noida Authority की तरफ से पौधरोपण अभियान के नोडल ऑफिसर बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया व प्रबंधक मिथलेश कुमार, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह आदि ने भी पौधे लगाए। 

इन स्कूल के छात्रों ने किया पौधारोपण 


यहां पर ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल और केसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया। सेक्टर पी-4 स्थित केंद्रीय विहार में जेवर विधायक प्रतिनिधि संजय प्रताप सिंह पौधरोपण किया। Greater Noida Authority द्वारा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के साथ आयोजित इस पौधरोपण अभियान में भी एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी गुंजा सिंह व अन्य अधिकारीगण यहां भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मिलक लच्छी ( टेकजोन-7) की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया, जिसमें लक्ष्मी वीएस के अलावा डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ  प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक नथोली सिंह, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया व प्रबंधक मिथेलेश कुमार आदि मौजूद रहे। ईएक्सएल और गिव मी ट्री एनजीओ के सहयोग से कार्पोरेट सोशल रेस्पॉंन्सबिलिटी के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पौधरोपण कराए।

जाने क्या है इस अभियान का मकसद 


Greater Noida Authority के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सेक्टर ईकोटेक-3 के पार्क में पौधे लगाए। उनके साथ जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ओएसडी रामनयन सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी सिंह ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान का मकसद लोगों को पेड़ों के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि लोग इन पेड़ों की देखभाल मां की तरह ही करें। उन्होंने उद्यान विभाग से इन पौधों के रखरखाव पर भी फोकस करने को कहा है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त शर्मा व अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *