नोएडा एनसीआर

top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news

Noida International Airport में देरी से बढ़ी बस कनेक्टिविटी की परेशानी, एयरपोर्ट खुलते ही शुरू होंगी Direct Bus Services

Noida International Airport के खुलने में लगातार हो रही देरी का असर अब जिले की बस कनेक्टिविटी पर भी दिखाई देने लगा है।

top-news

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में शामिल हुई 14 नई PRV गाड़ियाँ, बढ़ेगी Law & Order क्षमता और Police Response Time होगा मजबूत

नोएडा के पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में Law & Order को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 14 नई PRV (Dial-112) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर बेड़े में शामिल किया।

top-news

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए Solid Waste Management Rule 2016 और Updated Rule 2024 के पालन को अनिवार्य बताते हुए सभी Bulk Waste Generators को चेतावनी जारी की है।

top-news

यूपी में SIR Deadline बढ़ी! अब 31 दिसंबर तक होगा Special Intensive Revision

उत्तर प्रदेश में Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य में SIR deadline 31 December 2025 तक बढ़ा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में 17.7% SIR forms जमा न होने के कारण चुनाव आयोग से समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, जिसे आयोग ने मंजूरी दे दी है। इस विस्तार का उद्देश्य मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के पुनः सत्यापन को प्रभावी ढंग से पूरा करना है। वहीं 99.24% digitization का काम पूरा हो चुका है और अब तेजी से सत्यापन प्रक्रिया चल रही है।

top-news

NCR Pollution को देखते हुए नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की नई तारीख घोषित

प्रदूषण नियंत्रण उपायों को ध्यान में रखते हुए एलाइट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को अब नई तारीखों पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक Gautam Buddha University, Greater Noidaमें होगा। इससे पहले यह चैंपियनशिप 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक निर्धारित थी। Boxing Federation of India (BFI) ने कहा कि सरकार द्वारा 31 दिसंबर तक लागू प्रदूषण संबंधित दिशानिर्देशों के कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना आवश्यक था।

top-news

Noida International Airport: पश्चिमी यूपी की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला नया आधार बना नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली देश की प्रमुख ग्रीनफील्ड परियोजनाओं में से एक है। इस एयरपोर्ट का प्राथमिक लक्ष्य क्षेत्रीय विकास को तेज़ी देना और स्थानीय समुदाय विशेषकर भूमि देने वाले परिवारों के लिए दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करना है। यह हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का एक मज़बूत माध्यम बनेगा। स्विस उत्कृष्टता और भारतीय आतिथ्य के मेल से तैयार हो रही यह सुविधा 1.2 करोड़ वार्षिक यात्रियों की क्षमता के साथ एक रनवे और टर्मिनल के साथ शुरू होगी तथा नेट-जीरो उत्सर्जन के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है।

top-news

Greater Noida: बिजली चोरी पकड़ने पहुंची एनपीसीएल टीम पर हमला, FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरसी में मंगलवार सुबह बिजली चोरी की जांच करने पहुंची NPCL टीम पर दो युवकों ने हमला कर दिया। एनपीसीएल के सहायक प्रबंधक अवधेश फुलजडे, सेक्शन इंचार्ज मोहन सिंह और जूनियर इंजीनियर सचिन चौहान समेत एलसीसी और क्यूआर टीम गांव में Anti Power Theft Drive पर निकली हुई थी। जांच के दौरान टीम ने कई घरों से अवैध तरीके से लगी कटीया हटाई। सुबह लगभग 11:57 बजे टीम सोनू नामक उपभोक्ता के घर पहुंची, जहां विद्युत मीटर नहीं मिला और चोरी से बिजली उपयोग की पुष्टि हुई।

top-news

YEIDA ने दनकौर में 46,000 वर्ग मीटर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई, 500 करोड़ की संपत्ति वापस हासिल

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 10 दिसंबर 2025 को एक बड़े पैमाने की कार्रवाई में ग्राम दनकौर स्थित सरकारी/प्राधिकरण की लगभग 4.6 हेक्टेयर (46,000 वर्ग मीटर) बहुमूल्य भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। खसरा संख्या 211 पर स्थित इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एवं विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान में यीडा की राजस्व टीम, परियोजना विभाग, दनकौर थाना पुलिस, सहायक पुलिस आयुक्त अरविन्द सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, तथा प्राधिकरण के सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर तैनात जेसीबी मशीनों और पर्याप्त पुलिस बल की सहायता से अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई।

top-news

ग्रेटर नोएडा में बनेगा पहली बार International University Campus! Western Sydney University के साथ भागीदार

ग्रेटर नोएडा में अब जल्द ही एक विश्व-स्तरीय विदेशी यूनिवर्सिटी का कैंपस स्थापित होगा। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (GNA) ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित Western Sydney University के साथ अपनी पार्टनरशिप को औपचारिक रूप दे दिया। नई दिल्ली के ITC मौर्या होटल में आयोजित signing ceremony में ऑस्ट्रेलियाई और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा higher-education community के प्रमुख मौजूद थे। यह कदम ग्रेटर नोएडा को एक Global Education and Innovation Hub के रूप में स्थापित करने की योजना का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।

top-news

Greater Noida: यमुना सिटी में 597 करोड़ का निवेश! Minda Corporation और Polynomas Industries लगाएंगी नए प्लांट

Greater Noida: यमुना सिटी तेजी से औद्योगिक investment hub बन रही है। सोमवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने दो बड़ी कंपनियों को Sector-10 में जमीन आवंटित की, जिसमें कुल 597 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। Fortune 500 company Minda Corporation को 23 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा के मुताबिक, यहां प्रतिवर्ष लगभग 48 लाख यूनिट wiring harness और connection systems का उत्पादन होगा। 522.28 करोड़ रुपये के इस निवेश से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर direct व indirect jobs पैदा होंगी। निवेशक को उत्तर प्रदेश सरकार की Investment Promotion Policy के तहत विशेष सब्सिडी भी मिली है।

top-news

Bar Council of India: ग्रेटर नोएडा में बार चुनाव की तैयारियां तेज, अधिवक्ताओं में उत्साह बढ़ा

Greater Noida: Allahabad High Court द्वारा जिला स्तरीय बार चुनाव कराने की अनुमति मिलने के बाद सूरजपुर स्थित कचहरी में बार चुनाव की तैयारियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। अधिवक्ताओं में नई ऊर्जा दिखाई दे रही है और चुनावी माहौल गर्म होता नजर आ रहा है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज भाटी बोड़ाकी ने बताया कि हाईकोर्ट ने Bar Council of India द्वारा लगाए गए रोक आदेश को निरस्त कर दिया है, जिससे अब चुनाव समय पर होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है। इस फैसले को अधिवक्ताओं ने न्यायप्रिय निर्णय बताते हुए स्वागत किया है।

top-news

Greater Noida: गोवा जैसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नोएडा में बढ़ी सख्ती, सभी प्रतिष्ठानों में तैनात होंगे Emergency Incharge

Greater Noida: गोवा के Birch By Romeo Lane Club में हाल ही में हुई आग की भयावह घटना के बाद नोएडा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे हाई-फुटफॉल वाले आयोजनों से पहले जिला प्रशासन ने होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और मैरिज लॉन संचालकों को नए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। अब सभी प्रतिष्ठानों में एक Emergency Incharge की नियुक्ति अनिवार्य होगी, जिसकी सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी से event permission लेना जरूरी कर दिया गया है, ताकि गोवा जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। Greater Noida: गोवा के Birch By Romeo Lane Club में हाल ही में हुई आग की भयावह घटना के बाद नोएडा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे हाई-फुटफॉल वाले आयोजनों से पहले जिला प्रशासन ने होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और मैरिज लॉन संचालकों को नए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। अब सभी प्रतिष्ठानों में एक Emergency Incharge की नियुक्ति अनिवार्य होगी, जिसकी सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी से event permission लेना जरूरी कर दिया गया है, ताकि गोवा जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

top-news

YEIDA: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने Minda Corporation को सेक्टर-10 में 23 एकड़ भूमि आवंटित की

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आज Minda Corporation Limited को सेक्टर-10 में 23 एकड़ के भूखंड का आवंटन पत्र सौंपा गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह पत्र कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को प्रदान किया। इस अवसर पर मिंडा ग्रुप के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित जालान, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह तथा विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित रहे। यह आवंटन उत्तर प्रदेश सरकार की Investment Promotion Policy के अंतर्गत किया गया है, जिसके तहत Fortune-500 में शामिल कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।

top-news

ग्रेटर नोएडा में अब Night Garbage Collection से होगा बाजारों की सफाई आसान

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के बाजारों को clean and hygienic बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान का पहला चरण शनिवार को जगत फार्म मार्केट से शुरू हुआ, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मार्केट एसोसिएशन और दुकानदारों के सहयोग से रात में कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू की। अब तक बाजारों से केवल दिन में ही कूड़ा उठाया जाता था, लेकिन night garbage pickup व्यवस्था से बाजारों में सुबह तक साफ-सफाई बनी रहेगी। यदि यह व्यवस्था सफल रहती है तो इसे ग्रेटर नोएडा के अन्य प्रमुख बाजारों में भी लागू किया जाएगा।

top-news

यमुना सिटी में नए साल से दौड़ेंगी लग्जरी Hydrogen Buses! पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़ा बदलाव

ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी नए साल से अत्याधुनिक Hydrogen Fuel Cell Luxury Buses के संचालन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। यमुना प्राधिकरण ने छह हाइड्रोजन बसों के संचालन के लिए private agency selection process शुरू कर दिया है। इन बसों के लिए ड्राइवर और कंडक्टर भी निजी एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। हाइड्रोजन फ्यूल की आपूर्ति NTPC करेगी, जो कासना स्थित एसटीपी के शोधित पानी से तैयार होगा। प्राधिकरण के एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड की मंजूरी के बाद EOI (Expression of Interest) जल्द ही जारी किया जाएगा

top-news

Greater Noida Authority पर Tube Well Operator की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने की पंचायत

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में Kisan Mazdoor Sangharsh Morcha ने आज प्राधिकरण कार्यालय पर बड़ी पंचायत की, जिसमें Tube Well Operator Issues, equal salary, ESI-PF benefits जैसी प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। पंचायत की अध्यक्षता तेजवीर भगत ने की जबकि संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने संभाला। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन हुए, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि “One City One Operator” जैसी व्यवस्था किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी, क्योंकि यह कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है।

top-news

Noida Cyber Crime: आर्किटेक्ट से 12 करोड़ की Online Fraud, Investment Profit का दिया झांसा

Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। ताज़ा मामला शहर की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत साइबर ठगी (Biggest Cyber Fraud) का है, जिसमें सेक्टर-47 निवासी एक आर्किटेक्ट से 12 करोड़ रुपये की online fraud कर ली गई। शिकायत के अनुसार, पीड़ित को 17 अक्टूबर को ‘कियारा शर्मा’ नाम की कथित investment consultant ने मैसेज किया और शेयर मार्केट में बेहतर profit returns का लालच दिया। महिला ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही एक suspicious app डाउनलोड हो गया.

top-news

रैली के लिए जर्मन हैंगर तैयार, संपर्क मार्गों का निर्माण तेज! पीएम मोदी करेंगे Noida International Airport का उद्घाटन

Noida International Airport Inauguration और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। रैली स्थल पर German Hangar यानी विशाल पंडाल निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन, पुलिस, यमुना प्राधिकरण और NIA के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में रैली से जुड़े संपर्क मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत, रैली स्थल की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक प्लानिंग और पार्किंग सिस्टम पर विस्तृत चर्चा की गई। टर्मिनल से लगभग 300 मीटर दूर बन रहे हैंगर में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई गई है।

top-news

Greater Noida में 4 लाख Voters Trace नहीं, प्रशासन ने Political Parties से मांगी मदद

Greater Noida: जिले की तीनों विधानसभा दादरी, जेवर और नोएडा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision Programme) में बड़ा चुनौतीपूर्ण मामला सामने आया है। प्रशासन के अनुसार करीब 4 लाख मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में बीएलओ (BLO) द्वारा घर-घर सत्यापन और बूथ स्तर पर गणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण का कार्य जारी है। जिले के कुल 18.65 लाख voters में से अब तक 72% का verification पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष मतदाताओं की तलाश जारी है। समय कम होने के कारण प्रशासन ने राजनीतिक दलों को भी इन मतदाताओं की सूची सौंप दी है, ताकि उन्हें trace करने में अतिरिक्त मदद मिल सके।

top-news

Yamuna Authority: मंझावली पुल संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू, किसानों की सहमति से खुला विकास का रास्ता

Yamuna Authority: गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा कनेक्टिविटी (Haryana Connectivity) को मजबूत करने के लिए मंझावली पुल (Manjhawali Bridge) के संपर्क मार्ग का निर्माण अब सप्ताह भर में शुरू होने जा रहा है। लंबे समय से किसानों और यमुना प्राधिकरण के बीच मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद के बाद अंततः अधिकांश किसानों ने 3800 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर सहमति दे दी है। संपर्क मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने tender जारी कर दिया है। परियोजना के तहत 3.2 किमी सड़क का road widening होगा, जबकि 1.7 किमी नई सड़क बनाई जाएगी। पूरी परियोजना पर करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हरियाणा क्षेत्र में पुल और संपर्क मार्ग का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में लगभग 4.9 किमी सड़क का काम अभी बाकी है।

Popular Post

Gallery

Recent Post

Tags