Breaking News
- Home
- नोएडा एनसीआर
नोएडा एनसीआर
Greater Noida: Paramount Society में 42 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने शुरू की investigation
Greater Noida: गाजियाबाद के पैरामाउंट सोसाइटी में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति आशीष गुप्ता (Ashish Gupta) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आशीष गुप्ता अपने परिवार के साथ सोसाइटी में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, आशीष अपनी पत्नी दिशा गुप्ता (Disha Gupta) के साथ थे, जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी मृत्यु के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, और police इस मामले की thorough investigation कर रही है।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई! 12 साल में भी निर्माण न कराने वाले प्लॉट धारकों का आवंटन रद्द
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने एक सख्त कदम उठाते हुए उन Residential और Group Housing भूखंडों का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया है, जिन पर आवंटियों ने तय समयसीमा में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया कि जिन भूखंडों पर 12 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी निर्माण नहीं हुआ, उन्हें अब किसी भी तरह की Extension नहीं दी जाएगी। सीईओ डॉ. लोकेश एम के अनुसार, यह निर्णय पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है ताकि ऐसे लोग जो वर्षों से प्लॉट खाली छोड़ रहे थे, उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Fire: निजी कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख, कोई जनहानि नहीं
Noida Fire: नोएडा सेक्टर 63 (Noida Sector 63) स्थित CLO Network Private Limited कंपनी में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग (fire) लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे कंपनी के कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत Fire Brigade Team पहुंची और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। Main Fire Officer प्रदीप चौबे के अनुसार, इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में गार्डों ने महिला को पीटा, Viral Video में दिखा हिंसक बवाल
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Gautam Buddha Nagar) की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड सोसाइटी में शुक्रवार देर रात security guards और एक resident के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। मामला सोसाइटी में wrong side entry को लेकर शुरू हुआ। अर्जुन नामक व्यक्ति अपनी गाड़ी को No Entry वाले गेट से सोसाइटी में लाना चाह रहा था, जो Exit gate है। इस पर सोसाइटी के दो guards गौतम और सत्यम ने विरोध किया। देखते ही देखते विवाद escalate होकर physical fight तक पहुंच गया।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की 219वीं बोर्ड बैठक आज, इन 37 प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी की 219वीं बोर्ड बैठक आज शुक्रवार सुबह 11 बजे सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और चेयरमैन दीपक कुमार करेंगे। बैठक की शुरुआत पिछली यानी 218वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से होगी। इसके बाद वित्त विभाग से जुड़े एजेंडों पर चर्चा होगी, जिसमें Financial Year 2024-25 के व्यय का तुलनात्मक अध्ययन शामिल है। साथ ही, Noida International Airport के लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि और शेयरधारिता को लेकर भी विचार-विमर्श होगा।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-फरीदाबाद कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, अगले महीने से शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद (Greater Noida-Faridabad Connectivity) को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यमुना नदी पर बना मंझावली पुल (Manjhawali Bridge) लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा की ओर अधूरी सड़क निर्माण (Road Construction) के कारण अभी तक इसे आम जनता के लिए नहीं खोला गया है। अब गौतमबुद्धनगर जिले की सीमा में अट्टा गुजरान गांव से मंझावली पुल तक नई सड़क और चौड़ीकरण का कार्य अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होते ही दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर Stunt करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 70 हजार का चालान
Greater Noida: दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के नीचे गलगोटिया अंडरपास (Galgotias Underpass) पर कुछ वाहन चालकों ने 2 अक्टूबर की दोपहर road stunt करके यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। Thar और Creta जैसी महंगी कारों को बीच सड़क पर रोककर गोल-गोल घुमाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर कई अन्य वाहन खड़े करके रास्ता बंद कर दिया गया था। यह पूरी घटना वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल से रिकॉर्ड की और social media पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 दिनों तक नहीं मिलेगा गंगाजल, ट्यूबवेल और रैनीवेल से होगी सप्लाई
Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की जनता को अगले 20 दिनों तक Ganga water supply बंद का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, गंगाजल की मुख्य लाइन के maintenance work के चलते 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान दीपावली तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में पानी की किल्लत बनी रह सकती है। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए tube well, raini well और underground reservoir से water supply देने का प्लान तैयार किया गया है।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: गांधी-शास्त्री जयंती पर जय हो संस्था का आह्वान, दादरी में 31 अक्टूबर से होगा सत्याग्रह आंदोलन
Greater Noida: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जय हो संस्था के सदस्यों ने ग्राम जारचा स्थित जिले की सबसे पुरानी गांधी प्रतिमा पर साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संस्था ने प्रशासन द्वारा वर्षों से अनदेखी पर गहरा अफसोस जताते हुए घोषणा की कि 31 अक्टूबर 2025 को दादरी तहसील परिसर में Satyagraha Movement प्रारंभ किया जाएगा। संस्था का कहना है कि आंदोलन का समापन तभी होगा जब प्रशासन ठोस कार्यवाही करेगा।
- sakshi choudhary
- 02 Oct, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शुरू किया मेंटेनेंस और ब्यूटीफिकेशन ड्राइव, सड़कों की सेफ्टी और खूबसूरती पर जोर
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शहर में city-wide maintenance और beautification campaign की शुरुआत की है। इस पहल का मकसद सड़कों की सुरक्षा और शहर की सुंदरता को और बेहतर बनाना है। अभियान के तहत pothole repair, kerb stone maintenance और roadside walls व dividers की painting जैसे काम किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी खराब सड़कों की पहचान कर एक महीने के भीतर उन्हें दुरुस्त कर दिया जाएगा।
- sakshi choudhary
- 02 Oct, 2025
Greater Noida West: निराला स्टेट सोसायटी के सामने अवैध स्पीड ब्रेकर से हादसा, लोगों ने की हटाने की मांग
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला स्टेट सोसायटी के सामने बने Speed Breaker Controversy ने विवाद खड़ा कर दिया है। एक दिन पूर्व ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह ब्रेकर बनवाया था, लेकिन इसके कारण एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। चालक घायल हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर यह स्पीड ब्रेकर नियमों के विपरीत और बिना किसी सुरक्षा मानक के बनाया गया है।
- sakshi choudhary
- 02 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा फ्लैट में लगी आग, 15 साल का बेटा फंसा; पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Fire News) के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गार्डन सोसाइटी (Vrindavan Garden Society) में बुधवार सुबह एक फ्लैट में भीषण Fire Accident हो गया। हादसे में घर में मौजूद 15 वर्षीय लड़का फंस गया था। गनीमत रही कि शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचाई। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।
- sakshi choudhary
- 01 Oct, 2025
Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण के CEO राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ा, 2026 तक संभालेंगे जिम्मेदारी
Yamuna Authority: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा निर्णय लेते हुए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। राकेश कुमार सिंह 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनकी कार्यकुशलता और ईमानदारी को देखते हुए सरकार ने तत्काल आदेश जारी करते हुए उन्हें 30 सितंबर 2026 तक पुनः इस पद पर नियुक्त कर दिया। यह फैसला क्षेत्र की महत्वपूर्ण development projects को समय पर पूरा कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
- sakshi choudhary
- 01 Oct, 2025
Greater Noida West: गौर सिटी की 21वीं मंजिल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान, मानसिक तनाव से जूझ रहे थे
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश Gaur City Society में मंगलवार को दर्दनाक घटना सामने आई। मथुरा निवासी ट्रेनिंग डॉक्टर शिवा ने 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब डॉक्टर अपनी बहन के घर आए हुए थे। पुलिस जांच के मुताबिक, आत्महत्या से पहले उन्होंने कुछ देर तक अपनी बहन से बातचीत भी की थी। अचानक ही उन्होंने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- sakshi choudhary
- 30 Sep, 2025
Noida International Airport: मुख्य सचिव एसपी गोयल बने चेयरमैन, अक्टूबर में होगा उद्घाटन
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 24वीं बोर्ड बैठक सोमवार को लखनऊ में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल (SP Goyal) को निदेशक मंडल में शामिल कर एयरपोर्ट कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के साथ ही एयरपोर्ट परियोजना (airport project) को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 30 अक्टूबर 2025 को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
- sakshi choudhary
- 29 Sep, 2025
Saviour Green Arch Society: सेवियर ग्रीन आर्च बनी देश की पहली सोसाइटी, संविधान प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्यों का शिलालेख अनावरण
गौतम बुद्ध नगर की Saviour Green Arch Society ने शहीद भगत सिंह जयंती पर इतिहास रच दिया। यह देश की पहली सोसाइटी बनी, जिसने संविधान की प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) के शिलालेख का अनावरण किया। यह पहल Positive Developed India Mission के अंतर्गत “समाज परिवर्तन उद्देश्य” को समर्पित है। इसका लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक संविधान की मूल भावना को हर नागरिक तक पहुँचाया जाए। इस अनूठी पहल का नेतृत्व समाजसेवी दिनेश नागर मुखिया जी ने किया, जबकि AOA टीम के अध्यक्ष पवन चौधरी और उपाध्यक्ष नवल किशोर ने इसे सफलतापूर्वक साकार किया।
- sakshi choudhary
- 29 Sep, 2025
UP International Trade Show 2025: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिला बेस्ट स्टॉल अवार्ड
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने UP International Trade Show-2025 में अपनी खास पहचान बनाई है। प्राधिकरण को Hall-3 में Best Stall Award से नवाजा गया। यह पुरस्कार औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' और MSME मंत्री राकेश सचान ने प्रदान किया। प्राधिकरण की ओर से यह सम्मान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि का श्रेय सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व को दिया जा रहा है।
- sakshi choudhary
- 29 Sep, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वरिष्ठ अधिकारियों को IITGNL परियोजना विभाग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने अपने अधिकारियों के कार्यक्षेत्र को और मज़बूत करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ सौंपी हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुमोदन के बाद जारी आदेश के अनुसार आशीष कुमार सिंह महाप्रबंधक-सिविल, सन्नी यादव प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एवं नीतीश कुमार प्रबंधक-सिविल को उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ IITGNL के परियोजना विभाग में भी अतिरिक्त प्रभाव के रूप में संबद्ध किया गया है।
- Kapil Choudhary
- 29 Sep, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में शहीद भगत सिंह जयंती पर किसान पंचायत, संगठन विस्तार के साथ उठीं समस्याओं की आवाज़
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन (BKU) मंच के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम तिलपता में शहीद भगत सिंह जयंती बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित किसान पंचायत की अध्यक्षता बाबा ज्ञानेन्द्र प्रधान ने की जबकि संचालन का कार्य राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर भाटी ने संभाला। कार्यक्रम में संगठन विस्तार पर भी अहम निर्णय लिए गए।
- sakshi choudhary
- 29 Sep, 2025
Corruption Free India Organization: शहीदे-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का कार्यक्रम
Corruption Free India Organization: करप्शन फ्री इंडिया संगठन (Corruption Free India Organization) की अहम बैठक सोमवार को एच.एस. गार्डन, बिलासपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र भाटी ने की जबकि संचालन जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम प्रधान ने किया। इस अवसर पर शहीदे-ए-आजम भगत सिंह की जयंती बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाई गई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके अद्वितीय बलिदान को याद किया।
- sakshi choudhary
- 29 Sep, 2025





