नोएडा एनसीआर

top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news
top-news

Yamuna Authority: मंझावली पुल संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू, किसानों की सहमति से खुला विकास का रास्ता

Yamuna Authority: गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा कनेक्टिविटी (Haryana Connectivity) को मजबूत करने के लिए मंझावली पुल (Manjhawali Bridge) के संपर्क मार्ग का निर्माण अब सप्ताह भर में शुरू होने जा रहा है। लंबे समय से किसानों और यमुना प्राधिकरण के बीच मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद के बाद अंततः अधिकांश किसानों ने 3800 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर सहमति दे दी है। संपर्क मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने tender जारी कर दिया है। परियोजना के तहत 3.2 किमी सड़क का road widening होगा, जबकि 1.7 किमी नई सड़क बनाई जाएगी। पूरी परियोजना पर करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हरियाणा क्षेत्र में पुल और संपर्क मार्ग का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में लगभग 4.9 किमी सड़क का काम अभी बाकी है।

top-news

Noida Airport से Aluminum Cable चोरी कराने वाला Site Engineer गिरफ्तार, चार सदस्यीय गैंग पकड़ा गया

ग्रेटर नोएडा में इकोटेक-वन थाना पुलिस ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) की निर्माण साइट से aluminum cable theft में शामिल चार लोगों के गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एयरपोर्ट के साइट इंजीनियर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य का एल्युमीनियम केबिल, एक कैंटर और एक कार बरामद हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी इन केबिलों को कबाड़ी के पास बेचने जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 12 MLD का नया STP बनेगा, टेकजोन सेक्टर को मिलेगी बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेकजोन सेक्टर में सीवर निस्तारण की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए 12 MLD क्षमता के नए STP (Sewage Treatment Plant) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर आईटी कंपनियों के आगमन और तेज़ी से बढ़ रहे प्रोजेक्टों के कारण आने वाले समय में सीवर समस्या बढ़ सकती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने यह बड़ा कदम उठाया है। नया STP शुरू होने से न केवल टेकजोन सेक्टर को राहत मिलेगी, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को भी लंबे समय तक पूरा किया जा सकेगा।

top-news

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड धारकों को दी बड़ी राहत, Construction Deadline बढ़ाई गई

Yamuna Authority ने आवासीय भूखंड धारकों को बड़ी राहत देते हुए निर्माण पूरा करने की अंतिम तिथि one year extension के साथ बढ़ा दी है। इस फैसले से करीब 15,000 residential plot allottees को लाभ मिलेगा। जिन आवासीय भूखंडों की निर्माण पूर्ण करने की अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, अब उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक वर्ष का अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। यह निर्णय 7 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक के बाद लागू किया गया, जिसके आधार पर प्राधिकरण के एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को आधिकारिक आदेश जारी किया।

top-news

Noida: कमिश्नर ने बढ़ाई Vigilance, PRV वाहनों की Random Checking में मिली लापरवाही, कई पुलिसकर्मी Suspended

Noida: शरद ऋतु के आगमन के साथ Gautam Buddh Nagar Police Commissioner Laxmi Singh ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों, मुख्य बॉर्डर पॉइंट्स और संवेदनशील स्थानों पर high alert और अतिरिक्त निगरानी रखने के आदेश दिए। जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के लिए PRV vehicles को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है, जिससे पुलिस की visibility भी बढ़ सके।

top-news

आरटीई Admission Process Delay! पोर्टल अपडेट में देरी से अधर में लटके बच्चों के दाखिले

ग्रेटर नोएडा में आरटीई (Right to Education) के तहत निजी स्कूलों की 25% सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मिलने वाले प्रवेश इस बार अधर में लटक गए हैं। पिछले वर्ष जहां 1 दिसंबर से चार चरणों की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, वहीं सत्र 2026-27 में नए नियम लागू होने के कारण पोर्टल अपडेट न होने से प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई है। बदली हुई guidelines के अनुसार इस बार अभिभावकों को अपने आधार कार्ड नंबर के साथ bank details भी पोर्टल पर दर्ज करनी होंगी। पोर्टल अपडेट में देरी के चलते हजारों बच्चों का समय पर दाखिला होना अब मुश्किल माना जा रहा है।

top-news

स्मार्ट सिटी में Industrial Plots खरीदने का मौका, 5 दिसंबर से Registration शुरू

ग्रेटर नोएडा में विकसित हो रही Integrated Industrial Township (IITGNL) में उद्यमियों के लिए बड़े पैमाने पर निवेश का अवसर खुल गया है। स्मार्ट सिटी मॉडल पर तैयार हो रही इस टाउनशिप में 3.4 एकड़ से लेकर 15.72 एकड़ तक के औद्योगिक भूखंड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ये सभी प्लॉट Delhi-Mumbai Industrial Corridor (DMIC) के नोड का हिस्सा हैं, जिससे निवेशकों को Multimodal Logistics Hub और Dedicated Freight Corridor (DFC) जैसी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। यहां Plug & Play Infrastructure की सुविधा दी जा रही है, यानी सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं पहले से विकसित होंगी और उद्यमियों को सिर्फ अपना उद्योग स्थापित करना होगा।

top-news

दिल्ली-NCR में Air Pollution बना ‘Silent Killer’! CSE रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। Centre for Science and Environment (CSE) की नई रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में बढ़ता Air Pollution अब एक silent killer बन चुका है। रिपोर्ट में अक्तूबर से 15 नवंबर तक के शुरुआती सर्दियों के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए बताया गया है कि वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं के साथ-साथ हृदय रोग, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जहरीली हवा में बढ़े हुए PM2.5, Nitrogen Dioxide (NO2) और Carbon Monoxide (CO) का कॉम्बिनेशन इंसानों के स्वास्थ्य पर सीधे हमला कर रहा है।

top-news

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द करेगा फ्लैट्स की E-Auction, खरीदारों के लिए सुनहरा मौका

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब commercial plots के साथ-साथ स्वयं निर्मित फ्लैट्स का आवंटन भी E-Auction के माध्यम से करने जा रहा है। ई-नीलामी से मिलने वाली पारदर्शिता और तेज प्रक्रिया को देखते हुए यह कदम पहली बार उठाया जा रहा है। प्राधिकरण के संपत्ति विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस योजना के तहत कुल 345 फ्लैट्स नीलाम किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, online bidding प्रक्रिया से आवंटन होने से खरीदारों को एक निष्पक्ष और स्पष्ट प्लेटफॉर्म मिलेगा।

top-news

Greater Noida: थाना जारचा क्षेत्र में शादी के दौरान Harsh Firing से बच्चा घायल, दो आरोपी गिरफ्तार! Police Action जारी

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम नगला चमरू में 30 नवंबर 2025 को एक शादी समारोह के दौरान harsh firing की घटना में एक बच्चे के घायल होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने quick action लेते हुए मौके पर पहुंचकर घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल भेजा। वादी की तहरीर पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

top-news

World AIDS Day Awareness Rally: विश्व एड्स दिवस पर बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज में जागरूकता रैली का आयोजन

World AIDS Day Awareness Rally: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज 1 दिसंबर 2025, दिन सोमवार को बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जागरूकता पद यात्रा (Awareness Rally) का सफल आयोजन किया गया। रैली को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सी. पी. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) निमेश कुमार, डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. रश्मि चौधरी और डॉ. यश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

top-news

सावधान: दिल्ली–NCR में बढ़ रहा HIV खतरा, फिरोजाबाद के ART सेंटर की रिपोर्ट में सामने आए चिंताजनक आंकड़े

फिरोजाबाद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज स्थित ART सेंटर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीते पाँच वर्षों में जिले में 1162 HIV संक्रमित मिले, जिनमें 85 की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 80% संक्रमण दिल्ली–NCR में रहने या काम करने के दौरान हुआ, खासकर असुरक्षित यौन संबंधों और संक्रमित रक्त संपर्क के कारण। 18–32 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वर्तमान में जिले में 600 पुरुष, 477 महिलाएँ और बच्चे HIV उपचार ले रहे हैं। विशेषज्ञों ने NCR के युवाओं को चेतावनी देते हुए सुरक्षित संबंध, जागरूकता और सावधानियों को अत्यंत आवश्यक बताया है।

top-news

Greater Noida Authority: गौड़ चोक चार मूर्ति अंडरपास अगले साल जून से होगा शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत

गौड़ चोक (Gaur Chowk) यानी चार मूर्ति चौक पर बनने वाला अंडरपास अगले साल जून में शुरू होने की तैयारी है। Greater Noida Authority (GNIDA) ने इस परियोजना के लिए दिसंबर 2023 में निविदा जारी की थी, और जनवरी 2024 में निर्माण कंपनी का चयन हुआ। हालांकि विभिन्न विभागों, बिजली, पानी, सीवर और टेलीफोन की लाइनों को कैसे किया जाए, इस कारण शुरुआत में देरी हुई। लेकिन अब तक करीब 35-40% काम पूरा हो चुका है और अधिकारियों ने निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि अगले साल जून तक अंडरपास चालू किया जा सके।

top-news

Greater Noida: समाजवादी पार्टी की SIR प्रक्रिया पर व्यापक समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

Greater Noida: समाजवादी पार्टी के in-charge और समर्पित party workers द्वारा बिसरख ग्राम स्थित जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी के कार्यालय पर SIR प्रक्रिया की wide review meeting उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, पूर्व ज़िला अध्यक्ष इन्दर प्रधान सहित वरिष्ठ नेता एवं बूथ संख्या 1 से 200 तक के सभी BLA उपस्थित रहे। इस दौरान SIR प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया गया और जमीनी फीडबैक के आधार पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए गए।

top-news

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में “Traffic Awareness Month 2025” का भव्य समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में Traffic Awareness Month 2025 का समापन आज सेक्टर–14A स्थित यातायात कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। समारोह में आम नागरिकों, विभिन्न NGOs, संभ्रांत जनों और पुलिस अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह और ARTO उदित नारायण ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा, road safety rules और यातायात अनुशासन के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देना था।

top-news

Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में Special Intensive Revision Program का विस्तार! 1–2 दिसंबर को 135+ क्षेत्रों में लगेंगे विशेष शिविर

Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बताया कि जिले में Special Intensive Revision Program को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ संचालित किया जा रहा है। बैठक में प्राधिकरण समन्वयकों, स्वयंसेवकों, आरडब्ल्यूए–एओए प्रतिनिधियों, उद्यमियों, श्रमिक संगठनों और बिल्डर्स ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे। प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह Voter Awareness Campaign विभिन्न संगठनों और आमजन के सहयोग से एक बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है।

top-news

Greater Noida: एसपी का आरोप, Muslim-Dominated Areas में SIR प्रक्रिया में लापरवाही, प्रशासन ने बताया ‘baseless’

Samajwadi Party ने Greater Noida की कई Muslim-dominated localities में चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी का कहना है कि कई इलाकों में न तो BLO पहुंचे और न ही लोगों को enumeration forms दिए गए, जिससे minority community के मतदाताओं को मतदान सूची से बाहर करने की कोशिश दिखती है। भाटी का आरोप है कि जिन sectors और societies में BJP समर्थक अधिक हैं, वहां BLOs को वोट न काटने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि OBC, SC/ST और मुस्लिम बाहुल्य गांवों में फॉर्म वितरण बहुत कम हुआ है। एसपी ने 25 सदस्यीय टीम गठित की है, जो door-to-door जाकर voter lists की जांच करेगी और लोगों को तुरंत forms भरने में मदद करेगी।

top-news

Noida: नोएडा में को Stage-4 Adenoids पर करानी पड़ी सर्जरी, बढ़ते Air Pollution ने बढ़ाई मुश्किलें

Noida: नोएडा में बढ़ते air pollution level का खामियाजा पांच साल के मासूम ज्यारित को भुगतना पड़ा, जिसे गंभीर स्वास्थ्य परेशानी के चलते एडेनोइड्स की सर्जरी करानी पड़ी। दरअसल, ज्यारित के एडेनोइड्स Stage-4 तक पहुंच चुके थे, जिसकी जानकारी उसकी मां साक्षी पाहवा ने 26 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए साझा की। वीडियो में बताया गया कि बढ़ते pollution exposure के कारण बच्चा अब लगातार दो air purifiers के बीच रहने को मजबूर है। जन्मस्थल सिरसा से नौकरी के कारण परिवार ढाई साल पहले नोएडा शिफ्ट हुआ था, जिसके बाद दीपावली 2023 के बाद से ही ज्यारित को लगातार सर्दी-जुकाम और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। डॉक्टरों ने परिवार को दिल्ली-एनसीआर छोड़ने की सलाह भी दी थी।

top-news

Delhi-NCR AQI Today: राजधानी में 'Deadly Smog' का प्रकोप जारी, AQI 400 के करीब

Delhi-NCR AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटी हुई है, जहां Air Quality Index (AQI) लगातार Very Poor to Severe Category में बना हुआ है। शनिवार सुबह कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही और लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, ITO, गाज़ीपुर, आनंद विहार और धौला कुआं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में AQI 345 से 372 के बीच दर्ज किया गया, जो public health के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। शहर के कई हिस्सों की तस्वीरें सामने आई हैं जहां स्मॉग की मोटी परत ने वातावरण को पूरी तरह ढक दिया है.

top-news

लेह जाना सस्ता, Gurugram से Greater Noida जाना महंगा! Viral Post ने सबको कर दिया हैरान

सोशल मीडिया पर एक अनोखी तुलना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. Delhi to Leh flight cheaper than Gurugram to Greater Noida cab. हाल ही में वायरल हुए एक पोस्ट के अनुसार, दिल्ली से लेह तक की फ्लाइट मात्र ₹1540 में मिल रही है, जबकि Gurugram से Greater Noida तक टैक्सी का किराया ₹1952 तक पहुंच गया है। यह अंतर देखकर लोग दंग रह गए हैं कि सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित लेह जाना NCR के भीतर सफर करने से भी सस्ता पड़ रहा है। इस तुलना ने न केवल यूज़र्स को हंसने पर मजबूर किया, बल्कि बढ़ते टैक्सी किराए पर गंभीर बहस भी छेड़ दी है।

Popular Post

Gallery

Recent Post

Tags