Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुआ बड़ा धमाका, इस कंटेस्टेंट को नहीं चाहिए ट्रॉफी, कहा "ट्रॉफी नहीं, लोगों के दिल जीतना है असली मकसद"

- sakshi choudhary
- 26 Aug, 2025
Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय चर्चा में है। शो की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपने बेबाक अंदाज और साफ सोच से सभी का ध्यान खींचा है। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में तान्या ने साफ कहा कि उनका मकसद सिर्फ शो की Trophy जीतना नहीं है, बल्कि दर्शकों के दिलों को जीतना है।
तान्या ने बताया कि वो अपनी लाइफस्टाइल और स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के कारण कई बार ट्रोल्स का सामना करती हैं। लेकिन उनका मानना है कि "फेक इमेज बनाकर जीतने से अच्छा है रियल रहकर लोगों का प्यार पाना।" जब उनसे पूछा गया कि अगर बिग बॉस उन्हें Public Sympathy और ट्रॉफी में से एक चुनने को कहें, तो उन्होंने साफ जवाब दिया "मैं हमेशा पब्लिक सिम्पथी चुनूंगी क्योंकि यही लॉन्ग-टर्म जीत है।"
सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करने पर तान्या ने इसे Dream Moment बताया। उनका कहना है कि वीकेंड का वार पर अगर सलमान उन्हें डांटते भी हैं, तो वो सम्मान के साथ अपनी बात रखेंगी। तान्या ने कहा "मैं अपनी राय पर दृढ़ हूं लेकिन बहस सिर्फ विवाद के लिए नहीं करूंगी।" उन्होंने आगे जोड़ा कि वो अपनी Real Personality पर टिकेंगी और किसी की नजर में अच्छा बनने के लिए खुद को बदलेंगी नहीं।
यूपी और एमपी टूरिज्म बोर्ड से जुड़े विवाद पर भी तान्या ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपने शब्दों पर कायम हैं और हमेशा सच बोलेंगी। वहीं, अगर हाउसमेट्स उन्हें Attention Seeker कहकर चिढाते हैं तो भी वो अपने स्टैंड पर खड़ी रहेंगी। तान्या ने साफ कहा कि बिग बॉस उनके लिए खुद को प्रूव करने और लोगों के सामने अपनी रियल पहचान दिखाने का सही प्लेटफॉर्म है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *