Tanya Mittal Wedding Plan: ‘Bigg Boss 19’ में खुलासा, बोलीं- करूंगी दो-दो Shaadi, मृदुल तिवारी बोले- मुझे इसी से करनी है

- sakshi choudhary
- 29 Aug, 2025
Tanya Mittal Wedding Plan: ‘Bigg Boss 19’ (बिग बॉस 19) में एंट्री के बाद से ही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी अपने Luxury Lifestyle को लेकर तो कभी अपनी Personal Life को लेकर। शो के लेटेस्ट Promo Video में तान्या ने अपने शादी (Marriage Plans) को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी घरवालों को हैरान कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो एक नहीं बल्कि दो-दो बार Shaadi करेंगी और दोनों ही Weddings को ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहती हैं।
शो में कंटेस्टेंट बसीर अली ने जयपुर की एक Royal Wedding का जिक्र किया, जिसके बाद बाकी घरवालों ने तान्या से उनके Wedding Plans पूछे। तान्या ने कहा कि उन्हें आलिशान Shaadi चाहिए और खर्च की कोई टेंशन नहीं है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर उनके पार्टनर के पास पैसे न हुए तो वो खुद डबल खर्चा कर देंगी। तान्या की इस बात पर सब हंसने लगे और तभी मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) ने चुटकी लेते हुए कहा “मुझे तो इसी से Shaadi करनी है।”
वहीं, शो से जुड़े एक और Video ने तान्या को सोशल मीडिया पर सुर्खियों में ला दिया। वीडियो में तान्या घर का काम करते हुए दिखाई देती हैं, जहां वो झाड़ू (Cleaning Task) मारते हुए कहती हैं कि उनके कोमल हाथ काम नहीं कर पा रहे। इसके बाद बाकी घरवाले उनसे मजाक करने लगते हैं। तान्या भी मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं “Bigg Boss मुझे अब तुरंत Medical Room में भेजो।”
तान्या मित्तल की ये बातें अब Social Media पर तेजी से वायरल हो रही हैं। Fans का कहना है कि तान्या की Dramatics और Wedding Statements शो को और ज्यादा Entertaining बना रहे हैं। वहीं, मृदुल तिवारी का मजाकिया रिएक्शन भी दर्शकों को खूब पसंद आया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले एपिसोड्स में तान्या अपने Bigg Boss Journey में और कौन से नए खुलासे करती हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *