UP: बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए CM Yogi का बड़ा कदम

top-news

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चों के भविष्य को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम है। CM Yogi ने प्रदेश के 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नए भवनों का लोकार्पण किया और 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों व 66 अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। साथ ही 1.5 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये डीबीटी के जरिए दिए गए।

UP: सीएम का दावा, ऑपरेशन कायाकल्प से शिक्षा व्यवस्था में हुआ बड़ा सुधार 

UP
UP, CM Yogi

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले स्कूलों की हालत खराब थी, लेकिन ऑपरेशन कायाकल्प से शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। अब स्कूलों में स्मार्ट क्लास, शौचालय, खेल मैदान और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हैं। CM Yogi ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय खोलने की घोषणा की, जहां प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में होगी। इन स्कूलों में साइंस और कंप्यूटर लैब, स्टेडियम और मल्टीपर्पज हॉल की सुविधाएं भी होंगी।

CM Yogi ने अन्य क्षेत्रो में भी बच्चो को बढ़ावा देने की कोशिश 

बता दे कि UP के सीएम योगी ने समर कैंप में खेल, संगीत, नृत्य, योग और नाटक जैसी गतिविधियों को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की शिक्षा और विकास को गंभीरता से लें, क्योंकि वे ही देश का भविष्य गढ़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और ‘सारथी’ एवं ‘अनुरूपण’ नामक पुस्तकें लॉन्च कीं।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *