आईपीएल स्टार Rinku Singh और MP Priya Saroj की Engagement से चौंक गए थे फैंस, जानें क्या है लव स्टोरी

top-news

भारतीय क्रिकेटर और Kolkata Knight Riders (KKR) के स्टार Rinku Singh ने जब अपनी Engagement की खबर साझा की, तो उनके फैंस हैरान रह गए। IPL में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिंकू की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा से दूर रही थी। लेकिन अब उनकी लाइफ में Priya Saroj के रूप में एक नया अध्याय जुड़ चुका है। प्रिय सरोज पिछले साल Member of Parliament चुनी गईं और अब दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।


रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी Love Story के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि साल 2022 में उनकी और प्रिय की मुलाकात Instagram के जरिए हुई थी। रिंकू ने पहली बार प्रिय की फोटो एक Fan Page पर देखी और तभी उन्हें लगा कि "she is perfect for me"। पहले उन्होंने मैसेज करने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन जब प्रिय ने उनकी कुछ Photos को लाइक किया, तो हिम्मत जुटाकर मैसेज किया। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हुई और मैचों से पहले भी उनका साथ बना रहा। रिंकू कहते हैं, "यही वो पल था जब मुझे असली प्यार का एहसास हुआ।"


जून 2025 में दोनों की Engagement हुई थी और शादी नवंबर में तय थी। हालांकि, अब शादी को Postpone कर दिया गया है क्योंकि रिंकू को Indian Domestic Cricket और upcoming International Tournaments में हिस्सा लेना है। प्रिय सरोज के MP बनने के बाद दोनों की बातचीत का समय भी बदला है। रिंकू बताते हैं, "पहले हम दिनभर बात करते थे, लेकिन अब वो villages और Parliament के काम में व्यस्त रहती हैं, तो ज्यादातर रात को बात होती है।" इसी बीच Rinku Singh को Asia Cup 2025 के लिए Team India में शामिल किया गया है, जिससे ये साल उनके लिए Personal और Professional दोनों मोर्चों पर बेहद खास बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *