Breaking News
- Home
- नोएडा एनसीआर
नोएडा एनसीआर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में BJP ने आयोजित की प्रेस वार्ता! “हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” का संदेश प्रबल
Greater Noida: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान (Atmanirbhar Bharat Campaign) को लेकर भाजपा (BJP) की जिला इकाई ने ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर (self-reliant) बनाने के लिए “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नगर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, और अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- sakshi choudhary
- 08 Oct, 2025
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन ने श्री राम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नोएडा की मनमानी के खिलाफ डीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) मंच के तत्वावधान में बुधवार को किसानों ने श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Shri Ram Global School Greater Noida) की कथित तानाशाही और अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ जिला अधिकारी कार्यालय (DM Office Gautam Buddh Nagar) में प्रदर्शन कर ADM श्री मगलेश दूबे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह लालच और प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर किसानों की बसें जबरन स्कूल से हटवा रहा है, जिससे दर्जनों परिवारों की आजीविका पर संकट आ गया है।
- sakshi choudhary
- 08 Oct, 2025
Greater Noida Murder Case: Court ने 5 साल पुराने हत्याकांड में एक ही परिवार के पांच लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा
Greater Noida Murder Case: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार मिश्रा की अदालत ने पांच साल पुराने Murder Case में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पिता, पुत्र, पौत्र और पुत्रवधू को Life Imprisonment (आजीवन कारावास) की सजा दी है। इस पूरे परिवार को दोषी ठहराते हुए अदालत ने प्रत्येक पर ₹34,000 का जुर्माना (Fine) भी लगाया है। यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया तो सभी दोषियों को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह फैसला 29 जून 2020 को हुए Murder and Firing Incident से जुड़ा है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था।
- sakshi choudhary
- 08 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे Pro Volleyball League के रोमांचक मैच, उद्घाटन में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex में इस साल UP Pro Volleyball League 2025 का आयोजन किया जाएगा। Greater Noida Authority ने इस लीग के लिए आयोजकों को अनुमति दे दी है। 7 से 21 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश की आठ टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी। खास बात यह है कि दर्शक Free Entry के साथ मैचों का आनंद ले सकेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, लीग के Inauguration Ceremony में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और Headquarters Approval का इंतजार किया जा रहा है।
- sakshi choudhary
- 07 Oct, 2025
GIMS Greater Noida में North Zone Workshop का सफल आयोजन, Medical Research और Interdisciplinary Collaboration को बढ़ावा
Greater Noida: Government Institute of Medical Sciences (GIMS), Greater Noida ने North Zone Workshop का सफल आयोजन किया, जो Multidisciplinary Research Unit (MRU) Program के तहत हुआ। यह दो दिवसीय workshop (6–7 अक्टूबर) medical researchers और faculties को एकत्रित करने और research skills को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में northern India के प्रमुख medical institutions के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और interdisciplinary research को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
- sakshi choudhary
- 07 Oct, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में चला ‘No Single Use Plastic’ अभियान, मार्केट में जब्त हुई प्लास्टिक सामग्री
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर रोक लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) लक्ष्मी वी.एस. के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने सेक्टर गामा-2 मार्केट (Gamma-2 Market) में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में जागरूक किया गया और प्लास्टिक से बनी पॉलीथिन बैग (Polythene Bags), प्लास्टिक कंटेनर्स (Plastic Containers) समेत अन्य वस्तुएं जब्त की गईं।
- sakshi choudhary
- 06 Oct, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध ठेली-पटरी हटाने की कार्रवाई जारी
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में सड़कों के किनारे अवैध ठेली, खोखा और पटरी (street vendors) पर प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। अर्बन सर्विसेज (Urban Services) विभाग की टीम ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) से एक मूर्ति चौक तक अवैध रूप से लगे ठेली-पटरी और अस्थायी दुकानों को हटाया। इस कार्रवाई में कुल 12 ठेली-पटरी (street stalls) जब्त की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य शहर की traffic management और रोड सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
- sakshi choudhary
- 06 Oct, 2025
Noida Weather: नोएडा में बारिश से बदला मौसम, Air Quality में सुधार! अगले दो दिनों तक राहत जारी
Noida Weather: Noida और NCR के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। पिछले 24 घंटों से नोएडा में हो रही intermittent बारिश ने शहर के मौसम को पूरी तरह बदल दिया है। ठंडी हवाओं के साथ तापमान में noticeable गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को उमस और गर्मी से significant राहत मिली है। साथ ही, बारिश के कारण वायुमंडल में मौजूद pollutants धरती पर settle हो गए, जिससे Air Quality में सुधार हुआ और सोमवार सुबह तक AQI 78 दर्ज किया गया – यह इस महीने का सबसे स्वच्छ दिन माना जा रहा है।
- sakshi choudhary
- 06 Oct, 2025
ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों का जाल, वैदपुरा में भ्रष्टाचार का खुला खेल?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सब कुछ प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही के बिना संभव नहीं है।
- Kapil Choudhary
- 06 Oct, 2025
Noida News: IIM से MBA पास Solver Bank Clerk Exam देते गिरफ्तार, 7 साल से कर रहा था Exam Fraud
Noida News: नोएडा में पुलिस ने एक बड़े Exam Fraud का खुलासा किया है, जहां IIM Indore से एमबीए पास युवक को Bank Clerk Exam देते समय पकड़ा गया। आरोपी की पहचान पटना निवासी विश्व भास्कर (35) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गुरुग्राम की एक Multinational Company (MNC) में नौकरी करता है। वह शनिवार को सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर मोहित कुमार मीना के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, नकदी, लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
- sakshi choudhary
- 06 Oct, 2025
Greater Noida Authority: वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना के खिलाफ ट्यूबवेल ऑपरेटरों का विरोध तेज, 13 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल विभाग में लागू की जा रही वन सिटी वन ऑपरेटर (One City One Operator) परियोजना के खिलाफ हजारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि इस परियोजना के लागू होने से उनकी नौकरियों पर संकट (Job Security Issue) मंडरा रहा है। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान ने चेतावनी दी है कि अगर प्राधिकरण ने यह परियोजना लागू की, तो सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर अपने परिवारों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन (Indefinite Protest) करेंगे और दीपावली का त्यौहार भी आंदोलन स्थल पर मनाएंगे।
- sakshi choudhary
- 05 Oct, 2025
Greater Noida: Paramount Society में 42 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने शुरू की investigation
Greater Noida: गाजियाबाद के पैरामाउंट सोसाइटी में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति आशीष गुप्ता (Ashish Gupta) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आशीष गुप्ता अपने परिवार के साथ सोसाइटी में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, आशीष अपनी पत्नी दिशा गुप्ता (Disha Gupta) के साथ थे, जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी मृत्यु के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, और police इस मामले की thorough investigation कर रही है।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई! 12 साल में भी निर्माण न कराने वाले प्लॉट धारकों का आवंटन रद्द
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने एक सख्त कदम उठाते हुए उन Residential और Group Housing भूखंडों का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया है, जिन पर आवंटियों ने तय समयसीमा में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया कि जिन भूखंडों पर 12 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी निर्माण नहीं हुआ, उन्हें अब किसी भी तरह की Extension नहीं दी जाएगी। सीईओ डॉ. लोकेश एम के अनुसार, यह निर्णय पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है ताकि ऐसे लोग जो वर्षों से प्लॉट खाली छोड़ रहे थे, उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Fire: निजी कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख, कोई जनहानि नहीं
Noida Fire: नोएडा सेक्टर 63 (Noida Sector 63) स्थित CLO Network Private Limited कंपनी में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग (fire) लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे कंपनी के कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत Fire Brigade Team पहुंची और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। Main Fire Officer प्रदीप चौबे के अनुसार, इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में गार्डों ने महिला को पीटा, Viral Video में दिखा हिंसक बवाल
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Gautam Buddha Nagar) की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड सोसाइटी में शुक्रवार देर रात security guards और एक resident के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। मामला सोसाइटी में wrong side entry को लेकर शुरू हुआ। अर्जुन नामक व्यक्ति अपनी गाड़ी को No Entry वाले गेट से सोसाइटी में लाना चाह रहा था, जो Exit gate है। इस पर सोसाइटी के दो guards गौतम और सत्यम ने विरोध किया। देखते ही देखते विवाद escalate होकर physical fight तक पहुंच गया।
- sakshi choudhary
- 04 Oct, 2025
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की 219वीं बोर्ड बैठक आज, इन 37 प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी की 219वीं बोर्ड बैठक आज शुक्रवार सुबह 11 बजे सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और चेयरमैन दीपक कुमार करेंगे। बैठक की शुरुआत पिछली यानी 218वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से होगी। इसके बाद वित्त विभाग से जुड़े एजेंडों पर चर्चा होगी, जिसमें Financial Year 2024-25 के व्यय का तुलनात्मक अध्ययन शामिल है। साथ ही, Noida International Airport के लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि और शेयरधारिता को लेकर भी विचार-विमर्श होगा।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-फरीदाबाद कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, अगले महीने से शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद (Greater Noida-Faridabad Connectivity) को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यमुना नदी पर बना मंझावली पुल (Manjhawali Bridge) लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा की ओर अधूरी सड़क निर्माण (Road Construction) के कारण अभी तक इसे आम जनता के लिए नहीं खोला गया है। अब गौतमबुद्धनगर जिले की सीमा में अट्टा गुजरान गांव से मंझावली पुल तक नई सड़क और चौड़ीकरण का कार्य अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होते ही दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर Stunt करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 70 हजार का चालान
Greater Noida: दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के नीचे गलगोटिया अंडरपास (Galgotias Underpass) पर कुछ वाहन चालकों ने 2 अक्टूबर की दोपहर road stunt करके यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। Thar और Creta जैसी महंगी कारों को बीच सड़क पर रोककर गोल-गोल घुमाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर कई अन्य वाहन खड़े करके रास्ता बंद कर दिया गया था। यह पूरी घटना वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल से रिकॉर्ड की और social media पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 दिनों तक नहीं मिलेगा गंगाजल, ट्यूबवेल और रैनीवेल से होगी सप्लाई
Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की जनता को अगले 20 दिनों तक Ganga water supply बंद का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, गंगाजल की मुख्य लाइन के maintenance work के चलते 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान दीपावली तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में पानी की किल्लत बनी रह सकती है। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए tube well, raini well और underground reservoir से water supply देने का प्लान तैयार किया गया है।
- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Greater Noida: गांधी-शास्त्री जयंती पर जय हो संस्था का आह्वान, दादरी में 31 अक्टूबर से होगा सत्याग्रह आंदोलन
Greater Noida: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जय हो संस्था के सदस्यों ने ग्राम जारचा स्थित जिले की सबसे पुरानी गांधी प्रतिमा पर साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संस्था ने प्रशासन द्वारा वर्षों से अनदेखी पर गहरा अफसोस जताते हुए घोषणा की कि 31 अक्टूबर 2025 को दादरी तहसील परिसर में Satyagraha Movement प्रारंभ किया जाएगा। संस्था का कहना है कि आंदोलन का समापन तभी होगा जब प्रशासन ठोस कार्यवाही करेगा।
- sakshi choudhary
- 02 Oct, 2025