Breaking News
- Home
- नोएडा एनसीआर
नोएडा एनसीआर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गूंजा GST सुधारों का संदेश, जनता और व्यापारियों को मिली राहत
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में Goods and Services Tax (GST) Reforms की जानकारी जनता और व्यापारियों तक पहुंचाई गई। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि “कर सुधार आम जनता के लिए वरदान हैं”। उन्होंने बताया कि हाल के सुधारों से शिक्षा और घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिली है। बच्चों की किताबों और शैक्षणिक सामग्री पर कर घटाने से पढ़ाई का खर्च कम हुआ है, वहीं दैनिक जरूरत की वस्तुओं पर टैक्स स्लैब कम करने से आम परिवारों की जेब पर बोझ घटा है।
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
Greater Noida: सूरजपुर में जलभराव की समस्या को लेकर सपाई मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
Greater Noida: सूरजपुर और दादरी मुख्य मार्ग सहित पूरे सूरजपुर में भारी Waterlogging और सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय जनता परेशान है। बारिश बंद होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य मार्गों और गलियों में पानी जमा हुआ है, जिससे पूरा कस्बा flooded area में तब्दील हो गया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 50,000 से अधिक आबादी रहती है और जगह-जगह गंदगी के ढेर होने से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
UP International Trade Show 2025 : सुरक्षा कारणों से गौतमबुद्धनगर में ड्रोन-गुब्बारे उड़ाने पर एक दिन की सख्त पाबंदी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे UP International Trade Show 2025 को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम के पहले दिन बड़ी संख्या में VVIP movement और भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी कारण गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने जिलेभर में drone flying, गुब्बारे, रिमोट से संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडिंग पर एक दिन की रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
UP International Trade Show 2025 : पीएम मोदी करेंगे कल उद्घाटन, CM Yogi आज पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 2025 का मंच सज चुका है और अब उद्यमियों को वैश्विक पहचान दिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह आयोजन एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में होगा, जिसमें करीब 2500 कंपनियां अपने products और services प्रदर्शित करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 9:30 बजे शो का उद्घाटन करेंगे और उद्यमियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न स्टॉल का दौरा भी करेंगे और एक फोटो सेशन में भी हिस्सा लेंगे।
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
Azam Khan: आजम खां की मुश्किलें बरकरार! कई केसों में फैसला जल्द, ईडी और IT की जांच भी जारी
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां जेल से रिहा होने के बाद भी कानूनी संकट से घिरे हुए हैं। भले ही उन्हें सीतापुर जेल से जमानत पर रिहाई मिल चुकी हो, लेकिन उनकी परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं। जानकारी के अनुसार, तीन अहम मामले अब फैसले के करीब पहुंच चुके हैं और एक अक्तूबर को उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट रामपुर में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ेगा।
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
Greater Noida: भक्ति, सेवा और संकीर्तन संग ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुई वैष्णवी पदयात्रा
Greater Noida: ISKCON Girls Forum (IGF) द्वारा आयोजित सात दिवसीय वैष्णवी पदयात्रा भक्तिरस और संकीर्तन की गूंज के साथ संपन्न हुई। सेक्टर ईटा-2 स्थित Migsun Twins से प्रारंभ हुई इस यात्रा में कन्याओं और माताओं ने गाँव-गाँव जाकर समाज को प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया। Hare Krishna Mahamantra का संकीर्तन और प्रसाद वितरण इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहा। स्थानीय ग्रामीणों और शहरी सोसाइटीज़ ने श्रद्धा और उत्साह के साथ वैष्णवियों का स्वागत किया।
- sakshi choudhary
- 24 Sep, 2025
Greater Noida: त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए DCP शक्ति मोहन अवस्थी के सख्त निर्देश
Greater Noida: आगामी festivals season को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी सेंट्रल नोएडा Shakti Mohan Awasthi की अध्यक्षता में सूरजपुर स्थित पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में एडीसीपी शैव्या गोयल, सभी एसीपी और थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निस्तारण और त्योहारों पर law and order को कायम रखना रहा।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Greater Noida Authority: रूस का बिजनेस डेलीगेशन ग्रेटर नोएडा पहुंचा, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश की जताई इच्छा
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा मंगलवार को रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, जिसमें लगभग 30 सदस्य शामिल थे। इस Business Delegation from Russia ने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का दौरा किया और Integrated Industrial Township (IITGNL) का भ्रमण किया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और प्रेरणा सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें ग्रेटर नोएडा की औद्योगिक संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Nikki Murder Case: गुम मोबाइल मिला परिजनों के पास, आरोपी विपिन के फोन से रिकवर हुआ डिलीट डाटा
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में हुए Nikki Murder Case में पुलिस को बड़ा अपडेट मिला है। पुलिस ने निक्की का गुम हुआ मोबाइल उसके मायके रूपवास गांव स्थित घर से बरामद किया है। यह मोबाइल निक्की के परिजनों के पास मिला, हालांकि technical investigation में कोई बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन वहां तक कैसे पहुंचा, जबकि पहले परिजनों ने इसकी जानकारी से साफ इंकार कर दिया था।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Noida: आयुर्वेद को नई दिशा! नोएडा में ‘आयुर्नवदिशा’ वैज्ञानिक संगोष्ठी का सफल आयोजन
Noida: नोएडा में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद, गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा ‘Ayurnavdisha Scientific Seminar’ का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय संगोष्ठी कैलाश अस्पताल, सेक्टर 71 में आयोजित की गई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित Ayurveda doctors, शिक्षाविद, शोधार्थी और छात्र शामिल हुए। कुल 130 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आयुर्वेद विज्ञान में नवीनतम शोध और चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा की।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Kerala Association Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ओणम का भव्य उत्सव, केरल एसोसिएशन ने रचाया सांस्कृतिक संगम
Greater Noida: Kerala Association Greater Noida ने इस बार ओणम उत्सव को बड़ी धूमधाम और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों सदस्य और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिन्होंने केरल की समृद्ध culture and heritage का अनुभव किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर की जिला मजिस्ट्रेट, IAS Medha Roopam, उपस्थित रहीं।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा को मिली नई सौगात! तीन स्थायी EV Charging Stations तैयार
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा ने एक और उपलब्धि हासिल की है। शहर में पहली बार तीन EV Charging Stations बनकर तैयार हो गए हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों को सिटी पार्क, नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी (GNIOT) और शारदा विश्वविद्यालय के पास स्थापित किया गया है। इनकी शुरुआत के साथ ही अब इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) स्वामियों को चार्जिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। खास बात यह है कि ये स्टेशन स्थायी रूप से तैयार किए गए हैं, जिससे UP International Trade Show 2025 (UPITS-2025) के बाद भी आम जनता को सुविधा मिलती रहेगी।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Greater Noida: वैष्णवी पदयात्रा का छठा दिन में हरिनाम संकीर्तन और बच्चों के नृत्य से गूंजा ग्रेटर नोएडा
Greater Noida: इस्कॉन गर्ल्स फ़ोरम (IGF) द्वारा आयोजित Vaishnavi Padayatra का छठा दिन भक्तिमय उत्साह और Harinam Sankirtan की गूंज से सराबोर रहा। हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन के साथ कन्याओं और माताओं की टोली जब सेक्टर मयू-1 की गलियों से गुज़री, तो पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया। हर घर से लोग बाहर निकलकर इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हुए। साथ ही, Prasadam Distribution ने भक्ति का यह अनुभव और भी मधुर बना दिया।
- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF ने संभाली सुरक्षा की कमान! जाने पूरी खबर
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने संचालन की तैयारियों में एक अहम मील का पत्थर हासिल किया है। सोमवार को Central Industrial Security Force (CISF) को औपचारिक रूप से एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस मौके पर यूपी सरकार, CISF और नोएडा एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट अब देश का 70वां हवाईअड्डा बन गया है, जहां CISF सुरक्षा संभाल रहा है।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Krish Biomedicals बना पहला First Mover! YIEDA Medical Device Park में शुरू हुआ अत्याधुनिक Manufacturing Unit
नोएडा। Krish Biomedicals ने भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए 22 सितंबर 2025 को Medical Device Park, YIEDA (Yamuna Industrial and Economic Development Authority) में अपनी अत्याधुनिक manufacturing facility का उद्घाटन किया। इस उपलब्धि के साथ कंपनी YIEDA के मेडिकल डिवाइस पार्क में यूनिट शुरू करने वाली पहली कंपनी (First Mover in Biomedical Sector) बन गई है।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Sharod Utsav 2025: Greater Noida West में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन, ‘बारिर पूजा’ थीम ने बांधा समा
Sharod Utsav 2025: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आनंदोधारा बंगाली सांस्कृतिक संघ ने अपनी चौथी दुर्गा पूजा (Durga Puja 2025) का आयोजन ‘शारद उत्सव 2025’ (Sharod Utsav 2025) के रूप में किया। इस बार की पूजा को ‘बारिर पूजा’ थीम (Barir Puja Theme) से सजाया गया, जिसमें घर जैसी भक्ति और पारिवारिक माहौल का विशेष अनुभव मिला। लगभग 550 भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में शामिल होकर भक्ति और आनंद का संगम रचा।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा के 46 गांव एसटीपी से जुड़े, GNIDA ने NGT को सौंपी रिपोर्ट
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (GNIDA) ने बड़ा कदम उठाते हुए 46 गांवों को Sewerage Treatment Plant (STP) से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, इन गांवों में कुल 12,707 घर हैं, जिनमें से अब तक 11,383 घरों को sewer connection दिया जा चुका है। ऐछेर, जेतपुर-वैशपुर और क्यामपुर समेत 25 गांव ऐसे हैं जहां 100% घरों को यह सुविधा मिल चुकी है। यह पहल Greater Noida को आधुनिक और sustainable बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Greater Noida Authority: 130 मीटर चौड़ी सड़क पर बनेगी नई Service Road, ट्रैफिक दबाव होगा कम
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर लगातार बढ़ रहे traffic pressure को देखते हुए ग्रेनो प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। अब तिलपता गोलचक्कर से लेकर Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) flyover तक लगभग एक किलोमीटर लंबाई में दोनों ओर service road का निर्माण कराया जाएगा।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Greater Noida: दादरी के चक्रपुर-कैमराला में भाकियू मंच का विस्तार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
Greater Noida: ग्राम चक्रपुर कैमराला में भारतीय किसान यूनियन मंच (BKU Manch) के तत्वावधान में विशेष पंचायत का आयोजन हुआ। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नि:स्वार्थ सेवा करने वाले संगठन के पदाधिकारियों का फूल-माला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। पंचायत की अध्यक्षता बाबा धर्मपाल सिंह ने की जबकि संचालन कृष्ण भड़ाना ने किया।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025
Greater Noida: Sharda University को शिक्षा क्षेत्र में तीन बड़े Awards, मिला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित Sharda University ने शिक्षा जगत में एक और उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और Education Excellence Awards 2025 समारोह में शारदा विश्वविद्यालय को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन पुरस्कार मिले। यह आयोजन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा Services Export Promotion Council (SEPC) द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश के लगभग 250 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
- sakshi choudhary
- 22 Sep, 2025